World Cup 2019: Unfit Bhuvaneshwar Kumar prompts to call Navdeep Saini as Net Bowler |वनइंडिया हिंदी

2019-06-25 167

Bhuvaneshwar Kumar's Injury has forced Team India to call Navdeep Saini as a Net Bowler to provide practice to Indian batsman. Navdeep Saini arrived Manchester ahead of India's world Cup match against West Indies. The Right hand bowler is currently the net bowler of Team India.

वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए थे और उनकी हालत इतनी खराब है कि नेट बॉलिंग के लिए नवदीप सैनी को भेजा गया है । यानी की भुवनेश्वर नेट बॉलिंग करने में भी असमर्थ है और धीमी गति से रिकवर कर रहे हैं । बता दें कि फिजियो पैट्रिक की निगरानी में भुवनेश्वर कुमार का ईलाज हो रहा है और फिलहाल आगामी 2-3 मैचों में वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे ।

#Bhuvaneshwarkumar #Worldcup2019 #Navdeepsaini